Click here for Myspace Layouts

Tuesday, January 11, 2011


महत्वपूर्ण
  • १५वि लोकसभा का चुनाव २००९ में हुआ जिसमे यू .पि. को २६१ तथा एन .डी . . को १६३ सिट्टे मिली
  • लोकसभा में सर्बाधिक बार जीतने बाले व्यक्ति -इन्द्रजीत गुप्ता ११ बार
  • सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस -२०६ सिट्टे , दूसरी भारतीय जनता पार्टी -११६ , तीसरी समज्बदी पार्टी -२३ ,बहुजन समाज पार्टी -२१
  • सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र लदाख ( क्षेत्रफल ) में
  • सबसे छोटा संसदिये क्षेत्र लक्षदीप ।
  • केवल एक मतदाता बाला निर्वाचन क्षेत्र -गुजरात के जूनागढ़ में बनेज़ (जो की जंगल के बिच एक मंदिर का पुजारी है जिसका नाम वोटर लिस्ट में हे और ओ वोते भी देता है।)
  • सर्बाधिक मतदाता वाला क्षेत्र :- उन्नाव (उत्तर परदेश)
  • सबसे छोटा क्षेत्र :-लक्षदीप
  • प्रधानमंत्री के रूप में डाक्टर मनमोहन सिंह १४ वे व्यक्ति है ।
  • १५वि लोकसभा में महिलाओ की संख्या - जो की अबतक की सर्वाधिक है ।
  • वह राज्य जहा मतदान अनिवार्य किया गया है :-गुजरात (स्थानीय निकायों मे)।
  • एन .डी .तिवारी :- स्टिंग ऑपरेशन में फसने बाले राज्यपाल थे जो की अन्ध्रापर्देश के थे । वो २ बार उत्तेर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हे और कांग्रेस के दिगज़ नेता थे ।
  • सबसे अधिक समय तक कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने का गोरव सोनिया गाँधी को प्राप्त है (१२ बार)।
  • लोकसभा में बिपक्ष के नेता है :-सुषमा स्वराज
  • राज्यसभा में बिपक्ष के नेता है :-अरुण जेटली
  • वोमेन रेजर्बेसन बिल .राज्य सभा मे पारित हो चूका है यह १०८ बा संबिधान संसोधन विधेयक हैं। (इससे लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओ को ३३ % आरक्षण मिलेगा ,इसे कम से कम ५०% बिधान्सभाओ से पास होना चाहिए ।
  • गुजरात के उच्चन्यायालय ने सबसे पहले हिंदी को राज्य्भासा मानाने से इंकार किया और उसने यह भी कहा की हमारे संबिधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं हे ।
  • ११० बा संबिधान संशोधक विधेयक :- पंचायतो में महिलाओ का आरक्षण ३३% से बढाकर ५०% करने की प्रक्रिया ।
  • आन्ध्र प्रदेश ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया ।
  • देश में पहला इ न्यायालय :-गुजरात
  • सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य :- पशिम बेंगोल ९०३ व्यक्ति पैर किलोमीटर.
  • सबसे कम जनसँख्या घनत्व बाला राज्य :-अरुणाचल परदेश
  • उच्चतम न्यायलय में नयाधिसो की संख्या :-३०+ =३१
  • १९ वे बिधि योग के अध्यक्ष :-पि वि रेड्डी .मार्च २०१० से अगस्त २०१२ तक
  • भारत में निर्मित पहल पन्द्दुबी आई .एन .अस .अरिहंत जिसे विसखापतनम के तट पर उताडा गया ।
  • रूस से प्राप्त परमाणु पन्द्दुबी :- नेर्पा (भारत में यह आई .अन .अस चक्र के नाम से परसिध है)
  • मिग श्रेणी का आधुनिकतम लड़ाकू प्लेन :-मिग २९ भारत ने रूस से खरीदी है
  • भारत ने जिस देश से स्कोर्पिओं पन्द्दुबी का समझोता किया है वह फ़्रांस है । इस पन्द्दुबी में ब्रह्मोस मिसाइल लगाईं जाएगी।
  • अग्नि प्रथम -७००कि .मी। तक मार्क क्षमता ।
  • अग्नि दुतीय-२००० कि .मी
  • अग्नि तिर्तीय -३००० कि .मी।
  • अग्नि चतुर्थ (भविष्य मिसाइल )-५००० कि.मी।
  • पृथ्वी-२ सतह से सतह पर मार करने वाली ३५० कि .मी।
  • अस्त्र -सतह से सतह मार करने वाली -३५० कि.मी।
  • धनुष -सतह से सतह मार करने वाली ३५० कि.मी