Click here for Myspace Layouts

Thursday, March 24, 2011

वो छः महीने .....?

जिसकी बफा की मैं कसमे खाया करता था,
महफ़िलो में ॥!
जख्म वो कुछ ऐसे दे गए हैं मुझे ,
अब उसकी बेबफायी पे रोना आता हैं !!
जिक्र कर उनका थकता नहीं था मैं हर सुबह ,हर शाम
अब तो मुद्दते बीत गई हैं लिए उनका नाम.....
वो प्यार बस चंद दिनों का मेहमान था ,
छः मासु बच्चे की तरह जो अपनी माँ के गर्भ ,
में ही दम तोड़ गया .....!
काश वो इस धरती पे आ गया होता ...
स्वस्थ , नवीन , परिपक्व बालक की तरह ...
पर अफ़सोस उसे गर्भ में ही मर जाने दिया .......?
दर्द तो हुआ पर क्या करे ...?
मेने पूछा था उससे ......?
" आखिर क्यों इतनी निर्दयता , क्रूरता "
उसका जबाब तो हिला देने वाला था ॥
उसका जबाब था ..
" मेरे अन्दर ये प्यार किसी और का पल रहा हैं "
काश धरती फट गयी होती ...
लेकिन उसकी जगह दिल जरुर फट गया ...
रक्त की बुँदे आंसुओ के रूप में ,
गालों पे नदी की तरह बह निकले ,
दिशाहीन , लेकिन मार्मिक ......
कोई नहीं था मेरे पास जो इन ,
आंशुओ के शैलाव को दिशा दे सके॥
एक उसकी यादो के सिवा ।!
पर शायद अब वो ज्यादा खुश है ,
में दुआ करूँगा वो हमेशा खुश रहे ...!
मैं बहुत दूर निकल जाना चाहता हूँ ...
इन सब खयालो से ....
पर हो नहीं पता ...
मेरा उसमे अंश न सही ,
पर 'उसका अंश मेरे में आज भी जिन्दा हैं '
पर एक मिशाल की तरह .....
जो मुझे ख़ुशी दे देती हे ,
की में बेवफा नहीं था...
प्यार दिल से किया था.
इन छः महीनो में.....

Tuesday, March 8, 2011

समसामयिक

१ सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्य -रूस , ब्रिटेन , फ्रांस , और चीन ।
२ परमाणु अनुशंधन सयंत्र साइरस बंद कर दिया गया।
३ टाइम्स पर्सन ऑफ़ दी इयर ---मार्क जुकर बर्गे (फेसबुक के मालिक)
४ भारत का वह राजनीती दल जिसने अपनी स्थापना के १२५ एर्स पुरे कर लिया.-----कांग्रेस
५ वह देश जिसने पहली बार तेनिश डेविस कप २०१० जीता ---- सर्विया
६ राज्य सभा का गठन ३ अप्रैल १९५२ में हुआ । जिसकी पह्ल्की बठक १३ माय १९५२ में हुआ था।
७ भारत माता किस प्रशिद्ध चित्रकार की कलाकृति हे -----अबनिन्द्रनाथ टैगोरे
८ १ जुलाई २०११ से अमान्य होंगे २५ पैसे के कम मूल्य के सिक्के ।
९ मानव शारीर का संतुलन अंग --कान का आन्तरिक भाग हे ।
१० अगस्त २०१० में विश्व युवा महोत्सव कहा मनाया गया था -----मास्को ...
११ २०१० का साहित्य का नोवेल का पुरस्कार जीता था ----बर्गस लिओस ने
१२ पोवेर्टी एंड अन्ब्रितिश रुल इन इंडिया ----- दादा भाई नोरौजी ।
१३ दे प्रौदेस्त डे पुस्तक के लेखक -----अन्थोनी रीड तथा दविड़ फिशर
१४