Click here for Myspace Layouts

Tuesday, September 20, 2011

जनता जाग उठी है ...


माफ़ कीजियेगा...
बहुत दिनों बात फिर हाज़िर हु ,
आपका प्यारा दुलारा दोस्त......

फिर आपके लिए कुछ नए कविताओ के साथ.....

जनता जाग उठी हैं अब !

जनमानस करती पुकार, की हम आजाद नहीं है।
आज भी हम लूटे जाते हैं ,हम आबाद नहीं हैं।

पहले तो गोरो ने लुटा ,
उससे मिली आज़ादी ,
आज लुटते है सब अपने ,
करते है बर्बादी॥

लोकतंत्र का पतन हो रहा ,
भर्ष्टाचार के आगे,
जनता तो लाचार हो गयी ,
कैसे किस्मत जागे ।

जनता जब आवाज़ उठती ,
उसे कुचल देते हो,
आज़ादी की परिभासा क्या ?
ऐसे समझाते हो।

पहले जो संघर्ष हुआ था ,
गोरो को दूर भागने ,
अब संघर्ष शुरू हो गया ,
सोई जनता को जगाने।

जनता तो जागेगी ही ,
उससे पहले तुम जागो,
अपने कर्तव्यो को याद करो ,
वरना गद्दी से भागो ।

घोटाले पर घोटाले कर ,
माँ के आचल में दाग लगाते हो,
अपनी इज्ज़त को खोकर भी ,
तनिक नहीं शरमाते हो।

बहुत हो चूका लुट-पाट
अब कुछ तो शर्म करो,
अपनी माता हो मत लूटो ,
कुछ अच्छे कर्म करो।

जय हिंद ॥

Sunday, July 3, 2011

पैसे की नजर से...

पैसे की नजर से
आदमी हैवान नजर आता है ,
स्कुल दुकान नजर आता है ,
शिक्षक दुकानदार नजर आता है,
छात्र ग्राहक नजर आता है,
सब पैसे की महिमा है,
क्योंकि....पैसा ही भगवान् नजर आता है |

पैसे की नजर से
माता पिता बोझ नजर आता है ,
भाई हिस्सेदार नजर आता है,
पत्नी वेश्या नजर आती है,
प्यार व्यापार नजर आता है,
परिवार बेकार नजर आता है ,
बच्चे का रोना शोर नजर आता है,
इमानदार नौकर चोर नजर आता है ,
सब पैसो की महिमा है ,
क्योंकि पैसा सब ओर नजर आता है॥|
पैसे की नजर से
बेटियां बोझ नजर आती है ,
बेटा खोता सिक्का नजर आता है,
घर स्मशान नजर आता है,
भगवान् पाषण नजर आता है ,
पानी शराब नजर आता है,
दूध ख़राब नजर आता है,
घर का खाना जहर नजर आता है ,
इंसानियत कहर नजर आता है,
सब पैसो की महिमा है ,
पैसो से वीरान शहर नजर आता है॥|

पैसे की नजर से
इमानदार पागल नजर आता है,
उपदेश वकवास नजर आता है,
भक्ति अंधविश्वास नजर आता हैं,
गंगा का पानी नाली नजर आता है,
सदविचार गाली नजर आता हैं।
सब पैसो की महिमा है भाइयो ॥
क्योंकि पैसो से हर तरफ हरियाली नजर आता हैं॥|
पैसे की नजर से
गरीब भिखारी नजर आता है ,
इन्सान शिकारी नजर आता हैं,
जानता मदारी नजर आता है,
कानून लाचारी नजर आता है,
देश भिखमंगा नजर आता है,
सब पैसो की महिमा है भाइयो ,
क्योंकि पैसे से सब ओर चंगा नजर आता है.......???

Friday, April 22, 2011

गाँधी समझ में आ गया !


वो शख्स सचमुच कमल था ,
लगता हे , जैसे मशाल था ,
आज तक पढ़ते रहे इतिहास में ,
कैसे ...? अकेला एक गाँधी ताकते दिखला गया ?
पर देखकर अन्ना हजारे की ताकते ,
सच कहूँ ! " गाँधी समझ में आ गया " !

Thursday, April 7, 2011

GENERAL AWARNESS

  1. Which state government has renamed the brookside bungalow to rabindranath Art gallery? Ans:- MEGHALAYA.
  2. who wrote the book "India- pakistan: coming to terms" ? Ans:- ASHUTOSH MISRA
  3. Dilma Rousseff had taken over as first female president of which country ? Ans:- Brazil.
  4. Who is the new chairman of SEBI ? Ans :- U.K SINGH.
  5. Which is not a direct tax. Ans :- Sales tax.
  6. Present capital of Sri Lanka Ans :- Sri Jayawarenapura kotte.
  7. which country has opened worlds first nuclear bank.? Ans :- Russia.
  8. At present , the number of National political party in india Ans:- 6
  9. 'Sacred Games is a novel written by..........? Ans :- Vikram chandra.
  10. 'ALL PAKISTAN MUSLIM LEAGUE' is the new political party in launched by Ans.:- parvej musharf.

Thursday, March 24, 2011

वो छः महीने .....?

जिसकी बफा की मैं कसमे खाया करता था,
महफ़िलो में ॥!
जख्म वो कुछ ऐसे दे गए हैं मुझे ,
अब उसकी बेबफायी पे रोना आता हैं !!
जिक्र कर उनका थकता नहीं था मैं हर सुबह ,हर शाम
अब तो मुद्दते बीत गई हैं लिए उनका नाम.....
वो प्यार बस चंद दिनों का मेहमान था ,
छः मासु बच्चे की तरह जो अपनी माँ के गर्भ ,
में ही दम तोड़ गया .....!
काश वो इस धरती पे आ गया होता ...
स्वस्थ , नवीन , परिपक्व बालक की तरह ...
पर अफ़सोस उसे गर्भ में ही मर जाने दिया .......?
दर्द तो हुआ पर क्या करे ...?
मेने पूछा था उससे ......?
" आखिर क्यों इतनी निर्दयता , क्रूरता "
उसका जबाब तो हिला देने वाला था ॥
उसका जबाब था ..
" मेरे अन्दर ये प्यार किसी और का पल रहा हैं "
काश धरती फट गयी होती ...
लेकिन उसकी जगह दिल जरुर फट गया ...
रक्त की बुँदे आंसुओ के रूप में ,
गालों पे नदी की तरह बह निकले ,
दिशाहीन , लेकिन मार्मिक ......
कोई नहीं था मेरे पास जो इन ,
आंशुओ के शैलाव को दिशा दे सके॥
एक उसकी यादो के सिवा ।!
पर शायद अब वो ज्यादा खुश है ,
में दुआ करूँगा वो हमेशा खुश रहे ...!
मैं बहुत दूर निकल जाना चाहता हूँ ...
इन सब खयालो से ....
पर हो नहीं पता ...
मेरा उसमे अंश न सही ,
पर 'उसका अंश मेरे में आज भी जिन्दा हैं '
पर एक मिशाल की तरह .....
जो मुझे ख़ुशी दे देती हे ,
की में बेवफा नहीं था...
प्यार दिल से किया था.
इन छः महीनो में.....

Tuesday, March 8, 2011

समसामयिक

१ सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्य -रूस , ब्रिटेन , फ्रांस , और चीन ।
२ परमाणु अनुशंधन सयंत्र साइरस बंद कर दिया गया।
३ टाइम्स पर्सन ऑफ़ दी इयर ---मार्क जुकर बर्गे (फेसबुक के मालिक)
४ भारत का वह राजनीती दल जिसने अपनी स्थापना के १२५ एर्स पुरे कर लिया.-----कांग्रेस
५ वह देश जिसने पहली बार तेनिश डेविस कप २०१० जीता ---- सर्विया
६ राज्य सभा का गठन ३ अप्रैल १९५२ में हुआ । जिसकी पह्ल्की बठक १३ माय १९५२ में हुआ था।
७ भारत माता किस प्रशिद्ध चित्रकार की कलाकृति हे -----अबनिन्द्रनाथ टैगोरे
८ १ जुलाई २०११ से अमान्य होंगे २५ पैसे के कम मूल्य के सिक्के ।
९ मानव शारीर का संतुलन अंग --कान का आन्तरिक भाग हे ।
१० अगस्त २०१० में विश्व युवा महोत्सव कहा मनाया गया था -----मास्को ...
११ २०१० का साहित्य का नोवेल का पुरस्कार जीता था ----बर्गस लिओस ने
१२ पोवेर्टी एंड अन्ब्रितिश रुल इन इंडिया ----- दादा भाई नोरौजी ।
१३ दे प्रौदेस्त डे पुस्तक के लेखक -----अन्थोनी रीड तथा दविड़ फिशर
१४

Tuesday, January 11, 2011


महत्वपूर्ण
  • १५वि लोकसभा का चुनाव २००९ में हुआ जिसमे यू .पि. को २६१ तथा एन .डी . . को १६३ सिट्टे मिली
  • लोकसभा में सर्बाधिक बार जीतने बाले व्यक्ति -इन्द्रजीत गुप्ता ११ बार
  • सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस -२०६ सिट्टे , दूसरी भारतीय जनता पार्टी -११६ , तीसरी समज्बदी पार्टी -२३ ,बहुजन समाज पार्टी -२१
  • सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र लदाख ( क्षेत्रफल ) में
  • सबसे छोटा संसदिये क्षेत्र लक्षदीप ।
  • केवल एक मतदाता बाला निर्वाचन क्षेत्र -गुजरात के जूनागढ़ में बनेज़ (जो की जंगल के बिच एक मंदिर का पुजारी है जिसका नाम वोटर लिस्ट में हे और ओ वोते भी देता है।)
  • सर्बाधिक मतदाता वाला क्षेत्र :- उन्नाव (उत्तर परदेश)
  • सबसे छोटा क्षेत्र :-लक्षदीप
  • प्रधानमंत्री के रूप में डाक्टर मनमोहन सिंह १४ वे व्यक्ति है ।
  • १५वि लोकसभा में महिलाओ की संख्या - जो की अबतक की सर्वाधिक है ।
  • वह राज्य जहा मतदान अनिवार्य किया गया है :-गुजरात (स्थानीय निकायों मे)।
  • एन .डी .तिवारी :- स्टिंग ऑपरेशन में फसने बाले राज्यपाल थे जो की अन्ध्रापर्देश के थे । वो २ बार उत्तेर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हे और कांग्रेस के दिगज़ नेता थे ।
  • सबसे अधिक समय तक कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने का गोरव सोनिया गाँधी को प्राप्त है (१२ बार)।
  • लोकसभा में बिपक्ष के नेता है :-सुषमा स्वराज
  • राज्यसभा में बिपक्ष के नेता है :-अरुण जेटली
  • वोमेन रेजर्बेसन बिल .राज्य सभा मे पारित हो चूका है यह १०८ बा संबिधान संसोधन विधेयक हैं। (इससे लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओ को ३३ % आरक्षण मिलेगा ,इसे कम से कम ५०% बिधान्सभाओ से पास होना चाहिए ।
  • गुजरात के उच्चन्यायालय ने सबसे पहले हिंदी को राज्य्भासा मानाने से इंकार किया और उसने यह भी कहा की हमारे संबिधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं हे ।
  • ११० बा संबिधान संशोधक विधेयक :- पंचायतो में महिलाओ का आरक्षण ३३% से बढाकर ५०% करने की प्रक्रिया ।
  • आन्ध्र प्रदेश ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया ।
  • देश में पहला इ न्यायालय :-गुजरात
  • सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य :- पशिम बेंगोल ९०३ व्यक्ति पैर किलोमीटर.
  • सबसे कम जनसँख्या घनत्व बाला राज्य :-अरुणाचल परदेश
  • उच्चतम न्यायलय में नयाधिसो की संख्या :-३०+ =३१
  • १९ वे बिधि योग के अध्यक्ष :-पि वि रेड्डी .मार्च २०१० से अगस्त २०१२ तक
  • भारत में निर्मित पहल पन्द्दुबी आई .एन .अस .अरिहंत जिसे विसखापतनम के तट पर उताडा गया ।
  • रूस से प्राप्त परमाणु पन्द्दुबी :- नेर्पा (भारत में यह आई .अन .अस चक्र के नाम से परसिध है)
  • मिग श्रेणी का आधुनिकतम लड़ाकू प्लेन :-मिग २९ भारत ने रूस से खरीदी है
  • भारत ने जिस देश से स्कोर्पिओं पन्द्दुबी का समझोता किया है वह फ़्रांस है । इस पन्द्दुबी में ब्रह्मोस मिसाइल लगाईं जाएगी।
  • अग्नि प्रथम -७००कि .मी। तक मार्क क्षमता ।
  • अग्नि दुतीय-२००० कि .मी
  • अग्नि तिर्तीय -३००० कि .मी।
  • अग्नि चतुर्थ (भविष्य मिसाइल )-५००० कि.मी।
  • पृथ्वी-२ सतह से सतह पर मार करने वाली ३५० कि .मी।
  • अस्त्र -सतह से सतह मार करने वाली -३५० कि.मी।
  • धनुष -सतह से सतह मार करने वाली ३५० कि.मी