Click here for Myspace Layouts

Tuesday, May 25, 2010

मैं असफल हूँ...!


मेरे पास शब्दों का भंडार नहीं
केवल उसकी अनुभूति है,
जो मुझे चुप रहने को बाध्य करती है,
मैं बताना चाहता हूँ ,
मानवता की असली परिभासा ,
पर कह नहीं पता,
"उदंडता को देखकर......"!
मैं देना चाहता हूँ ,"बहुत कुछ"
पर दे नहीं पता ,
"स्वाभिमान को देखकर....."
मुझे भी गुस्सा आता है ,
पर प्रकट नहीं कर पता ,
"वर्चस्वता को देखकर ....."
मेरे पास दृढ़ता की कमी नहीं
साधन सिमित है !
संस्कार की कमी नहीं ,
कुसंस्कार से घिरा हूँ !
जरुर ..................!
तेल नहीं है मेरे पास जलाने के लिए ,
पर आंतरिक ज्योति है ,
जिसे मैं अपने मानस पटल पर जलाकर
खोज लेता हूँ अपनी,
असफलता का असली कारन......!
अफ़सोस .........................!!
फिर भी मैं सफल नहीं हो पता.....!

No comments:

Post a Comment